माफी मांगने में जरा सा भी संकोच नहीं किया मुख्यमंत्री कमलनाथ ने

 


इंदौर (कीर्ति राणा) 


 



 


चाहे शिवराज सिंह चौहान या उनसे पहले दिग्विजय सिंह सीएम रहे या अभी कमलनाथ मुख्यमंत्री हैं। सीएम की इंदौर यात्रा में हड़बड़ी, स्वागत सत्कार में धकापेल, ज्ञापन देने वालों, मुलाकात करने वालों से धक्कामुक्की के दृश्य तो नजर आते ही हैं। सीएम भी खेद व्यक्त कर देने की औपचारिकता निभा देते हैंलेकिन अभ्यास मंडल के कार्यक्रम में शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल द्वारा जबरन प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात कराने के दौरान बने हालात को लेकर स्पष्ट रूप से माफी मांगने में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जरा भी संकोच नहीं किया। जब वे माफी मांग रहे थे तब हॉल में बैठे तमाम प्रबुद्धजन उनकी इस साफगोई से गदगद नजर आ रहे थे।


अभ्यास मंडल को मुलाकात का समय दोपहर एक बजे का दिया था। अचानक यह समय 12.30 बजे कर दिया गया। अभ्यास मंडल अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, कार्यालय सचिव परवेज खान सुबह से ही अपने सदस्यों को समय परिवर्तन की सूचना और जल्दी पहुंचने का अनुरोध करने में लगे हुए थे मेट्रो ट्रेन शिलान्यास कार्यक्रम लंबा खिंच जाने से यह कार्यक्रम करीब एक घंटे विलंब से शुरु हुआ।


सीएम जैसे ही मंच पर पहुंचे कि माइक से शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने प्रतिनिधिमंडलों को सीएम से मुलाकात के लिए बुलाना शुरु कर दिया ।प्रेस क्लब, मप्र किराना मर्चेट एयोसिएशन, जिला पंचायत, हुकमचंद मिल मजदूर, वाल्मिकी समाज, मराठा समाज, अभा सेन समाज, जिला अभिभाषक संघ के लोग हारफूल लेकर मंच पर जाते रहे।


आधे घंटे के समय में से 10 मिनट इसमें बीत गए। अभ्यास मंडल के पदाधिकारी इस सबके लिए तैयार नहीं थे और न ही इन संगठनों की मुलाकात इस समारोह में शामिल थी। कुछ सदस्यों का कहना था सब को मिलवाना ही था तो हमारी सीएम के साथ चर्चा हो जाती,कार्यक्रम समाप्ति के बाद मिलवाते। समारोह शुरु हुआ और जब कमलनाथ माइक पर आए तो उन्होंने शुरुआत ही इस तरह से की मैं क्षमाप्रार्थी हूं जो अनुशासनहीनता हई उसके लिए शोभाजी ने जब मुझे मास्टर प्लान को लेकर किए गए काम की जानकारी दी तो मैंने अभ्आयास मंडल और आप लोगों के साथ बैठने की तत्काल स्वीकृति दे दी थी। लेकिन यहां मंच पर शुरुआत में जो कुछ हुआ उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं।