मुझसे बड़ा फेंकू तो देश चला रहा है...
कोई खुद को कुछ भी नहीं कहा सकता है. किसी को कमजोर बताने के लिए कोई खुद को कमजोर क्यू बताए. किसी को बड़ा खराबी बताने के लिए खुद को छोटा खराबी क्यूं बताए किसी को बड़ा फेकू बताने के लिए खुद को भी छोटा फेक क्य बताए...परंतु ये सब बाते सामान्य जीवन में लाग होती है. राजनीति जो करा दे वो कम है...हमेशा से ही मेरा यह कथन रहा है खुद के बारे में लोग, अखबार क्या कहेगो.ये चिता कभी-कभी होती है परंतु जिसे नहीं होती है, उसी को दिग्गी राजा कहते है वे इंदौर आए और चर्चा में न आए ये दिग्गी राजा की इमेज के खिलाफ है चर्चा में रहना शगल है उनका या कहे शौक है उनका...और फिर ये भी तय है कि दिग्गी राजा का इंदौर केअखबार भी इंतजार करते है.कब दिग्गी राजा आए और अखबारों को कुछ दिनों के लिए मशाला मिल जाए. फितरत और सोहरत का अंदाज दिग्गी राजा हमेशा जीवत रखते है. इस बार शायद उनके परममित्र कैलाशजी पर कोई टिप्पणी पढ़ने को नही मिली.या अखबारों ने तवज्जो नही दी.कह नही सकते...परंतु जैसा कि हमने कहा है दिग्गी राजा इंदौर क्या पूरे देश में कहीं भी जाए वे माहौल बनाने में माहिर है. पारखी जोहरी है वे. किस शहर में कब किसको अखबारों तक लाना है ये वे बहुत अच्छे से जानते है गत दिवस जब तीन दिनों के लिए इंदौर आए तो लगा..राजा एक दम से फ्री है क्या...? क्यूकि सुप्रीम सीएम की क्या...? क्यूकि सुप्रीम सीएम की इमेज भी है दिग्गी राजा की. हालाकि इस टिप्पणी का उद्देश्य उनकी चर्चा में रहने की शैली की एक घटना भी है. इंदौर के कार्यक्रम में किसी ने उनको किसी के बारे में याद दिलाया.और उसी संदर्भ में 'फेक' शब्द का प्रयोग हुआ..तो दिग्गी राजा बोलने में कहा पीछे रहते..उन्हें भी बोलने का मौका भर मिलना चाहिए. फिर भाजपा पर हो.और उसमें भी मोदी पर हो..तो फिर राजा कभी पीछे नहीं रहते है..बल्कि बढ़चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है. जब फेकू' शब्द आया तो राजा ने तत्काल कहा कि... 'मुझसे बड़ा फेकू तो देश चला रहा है. ?" मतलब ये हसी ठिठोली की बात नहीं है. उनके अनुसार मोदी दिग्गी राजा से बड़े 'फेकू' है...मतलब ये साफ है कि 'फेकू' तो दिठगी राजा भी है. ये हम नहीं वे खुद कह रहे है. खुद को 'फेकू' बताने के लिए मोदी को भी बड़ा 'फेकू' बता रहे है ? अब ये समय की धारा पर तय होगा कि..कौन कितना बड़ा 'फेकू' है.आम जनता तो यही मानती है कि 'फेकू' तो दोनों ही है..यही बात स्वयं दिग्गी राजा ने भी इदौर में कही है कि उनसे बड़ा फेकू तो देश चला रहा है।