सम्भलो इमरान...वरना टुकड़े-टुकड़े होगा पाक....

आजादी से लेकर आज तक पाक की धमकियों ने कान पका दिये ..सभी आंकाओ ने...कश्मीर का राग अलापा है चेतावनी 1947 से लेकर आज तक सुनते आए हैं...संभलो नवाज...संभलो शरीफ...संभलो बेनर्जी...संभलो इमरान वरना टुकड़े-टुकड़े होगा पाक सालो बाद भी दुम तेडी की तेडी है... शराफत को सामने वाला कमजोर समझ रहा है...


 



हाल में पुलवामा... भारत में की कार्रवाई पर ऐसी हड़बड़ाहट देखी गई और बौखलाहट भी...फिर 370 पर तो ऐसे गड़बड़ाया है, ऐसे खंबे नोच रहा कि सारी दुनिया देख रही है...सारी दुनिया के सामने कश्मीर का रोना रोया जा रहा है...ऐसे जैसे कश्मीर तो अब्बा हुजूर की जागीर ही ...दुनिया के सामने मदद की गुहार लगा रहा है...वहीं किसी ने भी उसे भाव नहीं दिया...सबने दुत्कार दिया, सभी जगह से निराश होकर इमरान मियां ने नया पैतरा अपनाया है...युद्ध होगा तो परमाणु पर सारा देश कह रहा है कि...परमाणु पर भी मत । इमरान मियां ने कसम खाई है कि पाकिस्तान को नक्शे से मिटा दूंगा... और कदम इस ओर बढ़ा भी दिए हैं... परमाणु गिदड़ भभकी दे रहो मियां... परंतु ये भी याद रखना कि यहां भी पाक हिन्दुस्तानी कुछ लोग हैं..., जिन्हें देशद्रोही माना जाता है... बार-बार मुंह की खाते हो फिर लीपापोती करके ... या चेहरा बदलकर आ जाते हो... हालांकि पाक ने फिर से परमाण धमकी दी है...तब रक्षा मंत्री राजनाथसिंह ने कहा है कि सावधान ! संभलो इमरान वरना टुकड़े-टुकड़े होगा पाक... राजनाथसिंह एक प्रखर वक्ता हैं... कि अभी भी मौका है संभल जाओ वरना टुकड़े टुकड़े होने से पाक को बचाना मुश्किल है... इसी भाषा में पाक पर पूर्व में लोकसभा में अमित शाह व्यक्तव्य काफी दिलचस्प है... फिर उनकी बॉडी लैंग्वेज ने बात को और भी धारदार बना दिया था... परमाण पर ही अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शाह ने कहा था... 'पाक तुम्हारे परमाणु युद्ध के लिए हैं, तो हमारे परमाणु क्या दिपावली पर मनोरंजन के लिए है...' जब तक पाक सोचेगा परमाणु के बारे में... हम चलाएंगे और निशां मिट जाएंगे... खुद धुल धुसरित हो जाएग... मुंह की खाता है फिर खड़ा हो जाता है हाथ फैलाने को... फिर भी सारे देश की ओर से राजनाथसिंह ने सावधान किया है और जोर-शोर से कहा है...


संभलो इमरान वरना टुकड़े-टुकड़े होगा पाक...|