इंदौर। 6 नवंबर 1996 को 25 चार्टर सदस्यों से लायंस क्बल इंदौर यूनिक को लायंस क्लब डायमानिक द्वारा संस्थापित किया गया था। आज 23 वर्षों के बाद लायंस क्लब इंदौर यूनिक अपनी युवा अवस्था में होकर आज एक नया क्लब लायंस क्लब ऑफ इंदौर आकृति को संस्थापित कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। गत दिनों डिस्ट्रिक्ट-3233 ई1 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन विनोद गोयल संग उनकी धर्मपत्नी मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन शकुंतला गोयल पधारी। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन अजय सेंगर, पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन एलसीआय एरिया लीडर लायन कुलभूषण मित्तल, वाइस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन डॉ. ईश्वर मूंदड़ा, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर एवं लायंस क्लब इंदौर यूनिक के सदस्य क्लब आकृति के सदस्य उपस्थित थे।
लायंस क्लब इंदौर यूनिक के बढ़ते कदम